होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गढ़शंकर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक शिकायत के अनुसार ए.एस.आई महिंदर पाल ने वरिंदर सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी नौलक्खा थाना मूलेवाल जिला फतेहगढ़ साहिब की रिपोर्ट पर ट्रक (टिप्पर) चोरी करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी में वरिंदर सिंह ने बताया कि उसका ड्राइवर पी.बी.10 डी.एस.-3278 पर सवार होकर जा रहा था कि रास्ते में गांव शाहपुर के समीप उसका टिप्पर खराब हो गया तथा ड्राइवर टिप्पर को लॉक करके कहीं चला गया।
उसने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्रेन की सहायता से टिप्पर को चोरी कर लिया गया। आरोपी की पहचान बिट्टू पुत्र जग्गा निवासी नगटे थाना भवानीगढ़ जिला संगरूर के रूप में हुई है जिसने अपने साथियों के साथ टिप्पर चोरी किया। पुलिस ने बताया कि तफ्तीश के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जिससे ट्रक बरामद किया गया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी से साथियों संबंधी पूछताछ की जा रही है।