आशा वर्करों ने खोला स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ मोर्चा

बछवाड़ा/बेगूसराय(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: राकेश कुमार। आशा कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाडा़ के हैल्थ मैनेजर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में रविवार को आशा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ की प्रखंड अध्यक्ष डेजी कुमारी ने की। बैठक में पिछले कार्यो की समीक्षा करते हुए सरीता कुमारी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा आशाकर्मी के साथ मनमानी की जा रहा है।

Advertisements

स्वास्थ्य प्रबंधक के खिलाफ आवाज बुलंद करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि सभी आशाकर्मी अपने-अपने कार्यक्षेत्र से सर्वे रजिस्टर की रिपोर्ट छ: कार्यो का दावा पत्र जे.बी.एस.वाय, एच.बी.एन.सी परिवार नियोजन समेत सभी रिपोर्ट माह के 25 तारीख तक अपने स्वास्थ्य कार्यालय में जमा कर दे। जिसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा माह के 30 तारीख तक दो हजार रुपये सर्वे व एक हजार रुपये मानदेय प्रति आशाकर्मी तीन हजार रुपये भेजे जा सकें।

उन्होने कहा कि जिस आशाकर्मी का पिछला भुगतान आज तक नही हुआ है वे आशाकर्मी अपने सभी जरुरी कागजात के साथ बीसीएम से मिलकर अपना भुगतान करवा साथ ही किसी प्रकार का गड़बड़ी होने पर अपनी समस्या बैठक में रखें, जिसका हम सब मिलकर समाधान कर सके। उन्होंने कहा कि 15 सितंबर तक सभी आशाकर्मी अपना-अपना सांगठनिक सदस्यता का नवीकरण करा ले जिसके बाद आगामी 30 अक्तूबर तक प्रखंड व जिला सम्मेलन में आगे की रणनीति तय की जा सके। बैठक के दौरान आशा मुन्नी कुमारी, पिंकी कुमारी, संजू कुमारी, पुनम कुमारी, जयंती कुमारी, बेबी कुमारी, जतनमाला कुमारी, अंजू कुमारी, इंदिरा कुमारी, हेमा कुमारी सहित अन्य आशाकर्मी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here