मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना का अधिक से अधिक लाभ ले लोग: जिंदू सैनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव जिंदू सैनी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना संबंधी वार्ड नं 3 में कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिंदू सैनी ने केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना का लोगों को अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा भी वार्ड में लोगों को योजना का लाभ लेने हेतु जागरुक किया जा रहा है तथा उनकी फार्म भरे जा रहे हैं। भारत सरकार ने जनता की सेहत के लिए हो इसके लिए उनके द्वारा भी लोगों को इस योजना के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कोशिश यह है कि महिला, बच्चे और सीनियर सिटीजन को इस योजना में खास तौर पर शामिल किया जाए तथा आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने के लिए परिवार के आकार और उम्र का कोई बंधन नहीं है तथा सरकारी अस्पताल और पैनल में शामिल अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का कैशलेस/पेपरलेस इलाज हो सकेगा। इस अवसर पर राजा सैनी, शाम सुंदर विग, जतिंदर पनेसर, निखिल ओहरी, विकास जोनी, नीतिश शर्मा, गौरव पाठक, निर्मला रानी, बबली, रीया विग, मनजीत कौर, शुकला कुमारी, मधू बाला, शीतला वर्मा, पारस वर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here