ग्रीन एंड आर्गेनाइजेशन आर्मी ग्राउंड में 1 सितंबर से 5 हजार पेड़ लगाने का कार्य करेगी शुरू

टांडा उड़मुड़ (द स्टैल र न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। ग्रीन एड आर्गेनाईजेशन टांडा की ओर से आर्मी ग्राउंड में शुरू किए गए मिशन ग्रीन के अंतर्गत 1 सितंबर से 5000 पेड़ लगाने का काम शुरू किया जा रहा है। जितेंद्र पाल सिंह जेपी ने आर्मी ग्राउंड में करवाए जा रहे सफाई अभियान के दौरान दी। इस अवसर पर जेपी ने बताया कि आर्मी अधिकारियों के दिशा निर्देश व नगर वासियों और प्रवासी पंजाबियों के सहयोग से लगभग 32 एकड़ मैदान में पेड़ लगाने से पहले ट्रैक्टरों की सहायता से मैदान को साफ करवाने का काम पूरा हो चुका है।

Advertisements

पेड़ लगाने का काम 1 सितंबर रविवार से शुरू किया जाएगा। उन्होंने नगर की अलग-अलग समाजसेवी संस्थाओं व पर्यावरण प्रेमियों को इस दिन सेवा मिशन का हिस्सा बनने की अपील की। जेपी के अनुसार वीरान पड़े इस मैदान में 10,000 से अधिक पेड़ लगाकर इसे एक सुंदर सैरगाह बनाया जाएगा।

इस अवसर पर विकास बहल, हरदीप सिंह, अमरजीत सिंह संधू, इतजिंदर सिंह ढिल्लों, चौधरी कमल सैनी, शिंदा बैंस अवान, जितेंद्र सिंह, संदीप दीपा, सुखविंदर सिंह क्लोटी, वरिंदर पूंज, जगतार सिंह, सोनू इटली, मोंटी, दलजीत सिंह, जगदीप मान, हरदीप खुड्डा, मनजीत सिंह खालसा, नरेंद्र सिंह सैदुपुर, गुलजार सिंह, सतवंत सिंह, रिंकू सल्ला, बाली सल्लां, गुरजीत सिंह डिंपा इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here