महिला सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण है सीता रानी: सोनिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: संदीप डोगरा। महिला कांग्रेस महासचिव मैडम सोनिया ने होशियारपुर ब्लाक-1 की ब्लाक समितियों की चेयरपर्सन चुने जाने पर सीता रानी को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार द्वारा महिलाओं को पंचायत तथा ब्लाक समितियों तथा जिला परिषद में 50 प्रतिशत आरक्षण देने से महिलाओं के लिए राजनीतिक सफर की नई शुरुआत हुई है तथा उनके लिए आगे बढऩे के नए रास्ते खुले हैं। चब्बेवाल हल्के से ब्लाक समिति सदस्य सीता रानी इसका जीवंत उदाहरण हैं। जिन्होंने एक छोटे से गांव से शुरूआत करके आज पूरे ब्लाक की ब्लाक समितियों का लीडर बनने का सम्मान प्राप्त किया है। मैडम सोनिया ने कुलविंदर कौर को भी उपचेयरमैन बनने पर बधाई संदेश दिया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा कांग्रेस हमेशा ही महिलाओं के विकास तथा बेहतरी के लिए सोचती है तथा इसी कारण वह असैंबली व संसद में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का मांग रख चुके हैं। मैडम सोनिया ने सभी परिवारों को अपनी बच्चियों, बहुओं व बेटियों को पढ़ाने तथा अपना कैरीयर चुनने के समान अवसर देेनेे की अपील कीें ताकि वह एक सम्मान भरी जिंदगी की हकदार होकर अपने परिवार, अपने गांव व शहर तथा देश के विए विकास में अपना योगदान डाल सकें।

इस अवसर पर मैडम सोनिया के साथ जिला परिषद मनप्रीत कौर, ब्लाक समिति परमिंदर कौर, ऊषा रानी, आशी, जतिंदर कौर महिना, सुदेश कुमारी सरपंच हरमोया, नेहा शर्मा, हरजिंदर कोट फतूही, बलजीत कोट, जस्सा ठेकेदार, बिंदर मुखोमजारा, समिति सदस्य मनजीत कौर, मनिंदर लहिली कलां, ब्लाक प्रधान अमरजीत मुखलियाणा, सुखवीर सुक्खी बसी कलां, रणजीत कौर, रिंकी आदि सीता रानी को बधाई देने में शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here