भाई लालो जी के जन्मदिवस को समर्पित गुरमत समागम 17 सितंबर को

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। गुरु साहिबान की शिक्षाओं के अनुयाई ब्रह्मज्ञानी भाई लालो जी के 567वें जन्म दिवस को समर्पित विशेष गुरमत समागम 17 सितंबर मंगलवार को टांडा उड़मुड़ में करवाया जा रहा है। भाई लालो साहित्य सोसायटी टांडा की ओर से करवाए जाने वाले इस विशेष गुरमत समागम के संबंध में जानकारी देते हुए सोसायटी के प्रधान मास्टर विशाखा सिंह व जनरल सचिव डा. केवल सिंह ने बताया कि समागम के उपलक्ष में 11 सितंबर को श्री सहज पाठ आरंभ होंगे और 17 सितंबर को सुबह 9 बजे सहज पाठ जी के भोग के उपरांत दीवान सजाया जाएगा।

Advertisements

जिसमें कथा कीर्तन के इलावा भाई लालो जी के जीवन व गुरमत के संबंध में विचार होंगे। उन्होंने बताया इस समागम के दौरान भाई सुलखन सिंह जी खालसा टांडे वाले, डा. गुरपाल सिंह पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, डा. दलजीत सिंह पूर्व डायरेक्टर दूरदर्शन केंद्र जालंधर, संत तेजा सिंह एम ए खुड्डा वाले, डा. कुलवंत सिंह जोगा बरनाला से विशेष रूप में शामिल होकर संगत को गुरबाणी विचार व भाई लालो जी के जीवन से जोड़ेंगे।

इस अवसर पर समागम का पोस्टर जारी करते हुए सोसायटी की ओर से सभी को समागम में भाग लेने का अनुरोध किया गया। इस दौरान प्रधान विशाखा सिंह, जनरल सचिव डा. केवल सिंह, खजांची मनदीप सिंह, भाई सुलक्खन सिंह खालसा व जसविंदर सिंह मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here