सैनिक इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमैंट एडं टेक्नोलॉजी के बैचलर डिग्री के दूसरे सेमैस्टर का नतीजा रहा शानदार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब सरकार द्वारा जिला रक्षा सेवाएं भलाई कार्यालय में चल रहे सरकारी कालेज सैनिक इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमैंट एडं टेक्नोलॉजी होशियारपुर जोकि विभाग द्वारा अन्य कई जिलों में चलाए जा रहे कई अन्य सैनिक इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमैंट एडं टेक्नोलॉजी का नोडल आफिस भी है में चल रहे बैचलर आफ साईंस इन आई.टी. के दूरे सेमैस्टर का नतीजा शानदार रहा। प्रिंसीपल-कम-जिला रक्षा सेवाएं भलाई अधिकारी कर्नल (रिटायर्ड) दलविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बी.एस.सी.(आई.टी.). के दूसरे समैस्टर में सलोनी डडवाल ने 8.40 फीसदी अंकर लेकर पहला, साक्षी शर्मा ने 8.12 फीसदी अंक लेकर दूसरा और कृष्मा ने 8.04 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

Advertisements

इन शानदार नतीजों के लिए प्रिंसीपल सैनिक इंस्टीच्यूट-कम-जिला रक्षा सेवाएं भलाई अधिकारी कर्नल (रिटायर्ड) दलविंदर सिंह ने कंप्यूटर विभाग के मुखी डा. परमिंदर कौर, प्रो. रीतू तिवाड़ी, प्रो. सुखविंदर सिंह, प्रो. जसवीर सिंह, प्रो. चांदनी शर्मा, प्रो. संदीप कौर तथा समूह स्टाफ और विद्यार्थियों को बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर रछपाल सिंह ने एस.आई.एम.टी. के अकाडमी स्टाफ द्वारा दिल लगाकर करवाई गई मेहनत की प्रशंसा करते उनको आने वाले समय में भी इसी तरह मेहनत करके आगे बढऩे के लिए हौंसला दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here