स्वैरोजगार की ओर उत्साहित करने हेतु सरकारी पॉलिटेक्निक कालेज में हुआ सैमीनार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। तकनीकी शिक्षा के साथ जुड़े विद्यार्थियों को स्वैरोजगार की ओर से उत्साहित करने के लिए भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और उदम मंत्रालय और सूक्ष्म लघु और उदम विकास संस्था लुधियाना के सहयोग के सात दो दिवसीय समागम करवाया गया। इस समागम की अध्यक्षता कालेज की प्रिंसीपल रचना कौर ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह मुहिम बहुत ही लाभदायक है। देश की तरक्की के लिए अधिक से अधिक नौजवान स्वैरोजगार को अपनाए। इस समागम दौरान प्रो. परमजीत सिंह सिद्धू कोआर्डीनेटर और मीनू सेठी ने संबोधित किया। इस समागम में राजेश कुमार असिस्टेंट डायरैक्टर और कृष्ण कुमार असिस्टेंट डायरैक्टर, सुक्ष्म लघु और माध्यम उद्योग मंत्रालय लुधियाना विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए।

Advertisements

इस मौके पर सभी आर.के. चोपड़ा ने बैंकों द्वारा स्वैरोजगार शुरु करने के लिए बैंकों द्वारा दी जा रही वित्ती सहूलियतों बारे जानकारी दी और कहा कि बैंकों द्वारा दी जा रही सहूलियतों का लाभ उठाना चाहिए। बैंक हमेशा ही स्वैरोजगार स्थापित के लिए कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर अरुण कुमार फंक्शन मैनेजर, जिला रोजगार सैंटर होशियारपुर, रविकांत इंचार्ज एस.सी. एस.टी. हब आफिस लुधियाना इंचार्ज सैट्रल टूल रूम जालंधर ने स्वैरोजगार और इसके लिए दी जा रही ट्रेनिंग बारे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अलग-अलग विभागों के मुखी/अधिकारी इंचार्ज और कलास इंचार्ज और अलग-अलग विभागों के करीब 150 विद्यार्थी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here