हिमाचल पुलिस ने दी कमेटी बाजार में दबिश, चिट्टे के मामले में पहुंची थी यहां

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर के कोतवाली बाजार में दोपहर करीब 12 बजे उस समय अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया, जब हिमाचल प्रदेश के ज्वालाजी थाना पुलिस ने वहां स्थित एक दुकान पर दबिश दी और वहां काम करने वाले के बारे में पूछताछ की। हालांकि इस दौरान पुलिस ने वहां पहुंचे पत्रकारों को मामले की जानकारी नहीं दी तथा जांच की बात कहते हुए मामले की जांच में लगी रही। हिमाचल पुलिस अपने साथ हथकड़ी पहने हुए एक व्यक्ति को भी लाई हुई थी। जिससे मामला अपराध से जुड़ा प्रतीत हो रहा था।

Advertisements

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार ज्वालाजी पुलिस ने नशीले पदार्थ के मामले में वहां पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। पूछताछ दौरान उसने रुपये के लेन-देन के मामले में होशियारपुर को कमेटी बाजार स्थित एक दुकान में काम करने वाले लडक़े का नाम बताया था तथा उसे किसी एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की बात भी कही थी। पुलिस मामले की छानबीन करती हुई जब कमेटी बाजार पहुंची तो वहां पर आसपास के लोग भी जुटने शुरु हो गए तथा पुलिस ने दुकान मालिक से बातचीत करके लडक़े संबंधी पूछताछ की और उसे बुलाने की बात कही। पुलिस का कहना था कि वह अभी जांच कर रही है तथा जांच उपरांत ही कुछ कहा जा सकेगा। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया था कि पुलिस जिसे ढूंढने आई थी उसे मिलने में कामयाब हुई या नहीं, मगर बाजार में हिमाचल पुलिस की दस्तक को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here