श्री दक्ष वैल्फेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी ने किया डा. लोकेश का सम्मान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। प्रजापति समाज हमेशा रचना कार रहा हैै। समाज की बहुत सी शख्सीयतें ऐसी हैैं , जिन्होंने साहित्य के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दिया हैै। जिससे अन्य समाज के हर वर्गों का उत्त्थान हुआ हैै। उपरोक्त शब्द राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के वाईस चेयरमैन, डा. लोकेश प्रजापति ने महाराजा दक्ष प्रजापति चौंक में नतमस्तक होने के अवसर पर कहे। डा. लोकेश ने कहा कि आने वाले समय में दक्ष प्रजापति चौंक, होशियारपुर, प्रजापति समाज के लिए मार्गदर्शक बनेगा। उन्होने कहा कि चौंक में शहीद बाबू राम, साहित्त्यकार संत राम बी.ए. की जीवनियों को दर्शाते स्मृति पटल इस बात के गवाह हैैं कि देश की अजादी से ले कर सविधान की रचना तक प्रजापति समाज का विशेष योगदान रहा हैै।

Advertisements

डा. लोकेश ने श्री दक्ष वैल्फेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी के चेयरमैन जसपाल सिंह खीवा व अन्य सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि कभी दवापर युग में हर धार्मिक कार्य को सफल बनाने वाले प्रजापति समाज को आज के युग में अपनी पहचान बनाए रखने के लिए जो लड़ाई लडऩी पड़ रही हैै, उस के लिए सोसायटी बेहतरीन कार्य कर रही हैै। उन्होने कहा कि समाज के लिए मार्गदर्शक बने इस चौंक से प्रेरित हो कर देश के अन्य भागों में लगभग 25 स्मारक प्रजापति समाज की वीर गाथाओं को दर्शाते हुए बन चुके हैैं। उन्होने प्रजापति समाज के उत्त्थान के लिए कार्य करने पर जोर दिया। इस अवसर पर डी आई जी चरनजीत सिंह, इंजी. सतपाल डब, कुलवंत सिंह मल्ली, सोहन लाल बल्गन, राजविंदर सिंह, रजनीश कौर, हर्षमेघ कौर, अर्शदीप कौर, नरिंदर सिंह व अन्य लोग भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here