दस्तारबंदी व शब्द गायन मुकाबले करवाकर मनाया श्री गुरू नानक देव जी का प्रकाश पर्व

टांडा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट:रिषीपाल। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा में श्री गुरू नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस उपलक्ष में छात्रों में अलग-अलग मुकाबले करवाए गए। प्रिंसिपल सतविंदर कौर के नेतृत्व में हफ्ताभर चले इन मुकाबलों में छात्रों ने बड़े उत्साह से भाग लिए। इस दौरान दस्तारबंदी प्रतियोगिता में अमिृतपाल सिंह, लवप्रीत सिंह, जसकरनप्रीत सिंह, राजवीर सिंह, हरप्रीत सिंह ने पहला, गुरनूर सिंह, गुरकमल सिंह, अर्शप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, हरमनजीत सिंह ने दूसरा ओर हरजोत सिंह तथा मनजिंदर सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Advertisements

ऐसे ही अंतर हाउस पेटिंग मुकाबले में जसदीप कौर, अरमानदीप सिंह, गुनकीरत कौर तथा जसमिंदर ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस के इलावा साखी उच्चारण प्रतियोगिता में हरसिमरन कौर ने पहला, अरमानदीप सिंह ने दूसरा ओर जसदीप कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पाठ उच्चारण मुकाबले में अभयप्रीत सिंह तथा रणवीर ने पहला स्थान प्राप्त किया। शब्द कीर्तन में नवजोत कौर ओर राजवीर सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए बताया कि इन मुकाबलों का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सच का साथ ओर झूठ का विरोध करते हुए गुरू नानक देव जी के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना था। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को गुरू जी शिक्षायों को अपने जीवन में अपनाने को कहा। इन प्रतियोगितायों को सफल बनाने में अध्यापिका दीप्ति जैन, कमलजीत कौर, बलजिंदर कौर तथा मैडम शमा का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here