सिल्वर ओक स्कूल: 18 नवंबर को गुरमति समागम के साथ होगा स्पोर्ट्स कैंप का उद्घाटन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। क्षेत्र की सिरमौर शिक्षा संस्था सिल्वर ऑक इंटरनेशनल स्कूल शाहबाजपुर टांडा में गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित स्पोट्र्स कंपलेक्स के उद्घाटन मौके गुरमत समागम 18 नवंबर को करवाया जा रहा है। क्षेत्र में पहले स्पोट्र्स कंपलेक्स के उद्घाटन समागम के बारे में प्रेस को जानकारी देते हुए स्कूल के चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू ने बताया कि गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित करवाए जा रहे इस गुरमत समागम के दौरान स्कूल के नए खेल कंपलेक्स का उद्घाटन भी किया जाएगा।

Advertisements

उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले गुरमत समागम के दौरान तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह, बाबा जगतार सिंह जी कारसेवा वाले, ज्ञानी रणजीत सिंह जी गोहरे मसकीन जी जत्थेदार पटना साहिब, संत बाबा अवतार सिंह जी बिधी चंदीये सुर सिंह वाले, संत बाबा गुरदयाल सिंह टांडे वाले, भाई बलविंदर सिंह रंगीला, भाई लखविंदर चंडीगढ़ वाले, भाई ओंकार सिंह उना वाले, भाई हरभजन सिंह सोतला वाले, भाई भगवान सिंह जौहल, भाई गुरप्रीत सिंह नियामियाँ विशेष तौर पर शिरकत करेंगे और आई हुई संगत को गुर इतिहास व गुरबाणी कीर्तन से जोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि समागम के दौरान मुख्य मेहमान मुख्यमंत्री पंजाब के राजनीतिक सलाहकार संगत सिंह गिलजियां व जालंधर कैंट से विधायक पदम प्रगट सिंह शाम 4 बजे स्कूल के नए खेल कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रबंधकों की ओर से कैंसर केयर सोसायटी की सहायता से निशुल्क कैंसर कैंप, साईं ब्लड सेवा टांडा व बाबा रंगी राम अस्पताल जाजा के सहयोग से खून दान कैंप भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही एसएमओ टांडा डा. केवल सिंह की अगुवाई में निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया जाएगा। इस दौरान मरीजों की जांच के साथ-साथ अलग-अलग तरह के टेस्ट जैसे दिमागी टेस्ट, खून के हड्डियों के टेस्ट के साथ-साथ अन्य टेस्ट निशुल्क किए जाएंगे।

इसके साथ ही मरीजों को दवाइयां भी निशुल्क दी जाएंगी। उन्होंने इस समागम में पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि उनकी संस्था की ओर से यह स्पोट्र्स कंपलेक्स गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व पर लोगों की सेवा के लिए समर्पित किया जा रहा है। इस दौरान उनके साथ प्रिंसिपल राकेश शर्मा, प्रशासिका मनीषा संगर, करनजीत सैनी, तरनजीत सैनी, राजवीर कौर, जसवीर सिंह, विक्रमजीत सिंह, संजीव शर्मा, गुरदेव सिंह व स्कूल स्टाफ भी मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here