जिला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 105 किलो चूरापोस्त सहित संगरूर का गुरसाहिब व पिपलांवाला का जगजीत गिरफ्तार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: समीर सैनी। एस.एस.पी. गौरव गर्ग की अगुवाई में पुलिस प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए चलाई गई मुहिम के तहत चैकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 2 युवकों को 15 पेटी, करीब 105 किलो चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार किया है।

Advertisements

पुलिस पार्टी में ए.एस.आई. राजिंदर मोहन, ए.एस.आई. ओंकार सिंह, ए.एस.आई. अमरजीत सिंह, एच.सी. सुरिंदर सिंह, एच.सी. कुलदीप सिंह, एच.सी. जसविंदर सिंह, एच.सी, बलविंदर कुमार, एच.सी यशपाल आदि शामिल थे। जानकारी देते हुए जिला होशियारपुर की स्पैशल ब्रांच पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गुरसाहिब सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी नवांगऊ थाना खनौड़ी, जिला संगरूर व ट्रक ड्राइवर जगजीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी पिपलांवाला न्यू गोबिंद नगर वार्ड नंबर 6 थाना माडल टाऊन जो कि स्मगलिंग का काम करते हैं उनके द्वारा एक ट्रक में भारी मात्रा में चूरापोस्त भरकर होशियारपुर की तरफ लाया जा रहा है।

जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाके दौरान उक्त आरोपियों को 15 पेटियां चूरापोस्त (105 किलो) बरामद करके गिरफ्तार किया है। आरोपियों से मोबाइल, 3250 रुपये व 15 पेटियां चूरा पोस्त बरामद की गई है। उक्त आरोपियों को सी.आी.ए. स्टाफ थाना दसूहा के हवाले कर दिया गया है जहां उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here