कड़े मापदंडों की कसौटी पर खरे उतरे जिला होशियारपुर के 7 गांव ड्रग फ्री घोषित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की ओर से नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान को और सार्थक बनाने के लिए जिला होशियारपुर की पंचायतों में काफी उत्साह है और पंचायतों की पहलकदमी व दूरदर्शी सोच के चलते जिला प्रशासन की ओर से 7 गांवों को ड्रग फ्री घोषित किया जा चुका है।

Advertisements

जिलाधीश ईशा कालिया ने आज जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में होशियारपुर सब-डिविजन के 7 गांवों टप्पा, कुकानेट, ढोलवाहा, देहरियां, पटियाल, कोरट व महिंगरोवाल को ड्रग फ्री गांव का सर्टिफिकेट सौंपा। इससे पहले होशियारपुर सब-डिविजन के ही 5 गांव नारा, ठरोली, सज्जण, अखलासपुर, ब्रहमजीत, दसूहा सब-डिविजन के 6 गांवों उडरा, मक्कोवाल चढ़दी पत्ती, चंडीदास, चक्क नूर अली, खंगवाड़ी, भंबोवाल, मुकेरियां सब-डिविजन के एक गांव बहिबल मंज व गढ़शंकर सब-डिविजन के अंतर्गत आते 8 गांवों रावलपींडि, कंबाला, फतेहपुर कलां, डेरों, नाजरपुर, मुकंदपुर, कुलेवाल, मोजीपुर सहित 20 गांवों को ड्रग फ्री गांव घोषित करने के सर्टिफिकेट सौंप कर सम्मानित किया जा चुका है।

 बाकी पंचायते भी अपने गांवों को ड्रग फ्री बनाने के लिए आगे आएं: जिलाधीश

पंचायतों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंचायतों व गांव वासियों की ओर से अपने गांवों को ‘ड्रग फ्री ’ बनाने का उठाया बीढ़ा एक तंदुरुस्त समाज की सृजना के लिए सहायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि होशियारपुर के 7 गांव ‘ड्रग फ्री ’ घोषित करने के साथ जिले के 27 गांव ‘ड्रग फ्री’ हो चुके हैं, जो जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इससे पहले 20 गांव को ड्रग फ्री घोषित कर पहले दौर की शुरु आत की गई थी व गांवों को भी पंचायतों की पहलकदमी के चलते ड्रग फ्री घोषित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने ड्रग फ्री गांवों को अपील करते हुए कहा कि वे बाकी गांवों को जागरु क करें, ताकि जिले के बाकी गांवों को भी स्वस्थ बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि गांव, शहर व जिले को ड्रग फ्री बनाने के लिए एकजुटता से प्रयास करने की जरु रत है।

 पंचायतों की पहलकदमी के चलते अब तक जिले के 27 गांव हो चुके हैं ड्रग फ्री

ईशा कालिया ने कहा कि ड्रग फ्री गांवों को 26 जनवरी को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा इन गांवों में पहल के आधार पर अलग -अलग योजनाओं के अंतर्गत दीं जा सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि गांवों को ‘ड्रग फ्री’ घोषित करने के लिए कड़े मापदंड अपनाने के बाद ही ड्रग फ्री घोषित किया गया है। उन्होंने ड्रग फ्री पंचायतों को पंजाब सरकार की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग योजनाओं, महात्मा गांधी सरबत विकास योजना,सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना, घर-घर रोजगार योजना, स्मार्ट विलेज स्कीम के अलावा मगनरेगा आदि के बारे में भी जानकारी दी।

जिलाधीश ने कहा कि नशों की रोकथाम संबंधी सूचना देने के लिए एस.टी.एफ /नारकोटिक्स सैल होशियारपुर के हैल्पलाइन नंबर -181 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम व पता बिल्कुल गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे का रोबार करने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पैशल टास्क फोर्स (एस.टी.एफ) को हिदायत की कि ड्रग फ्री किए गए गांवों की 15 दिनों बाद चैकिंग करनी भी यकीनी बनाई जाए। उन्होंने जी.ओ.जी को भी इन गांवों की निगरानी करने के लिए कहा। इस मौके पर एस.पी(नारकोटिक्स)मैडल मंजीत कौर, एस.डी.एम. होशियारपुर श्री अमित सरीन के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी व 7 गांवों की पंचायतें उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here