मिशन क्लीन ग्रीन संस्था ने नगर कौंसिल को भेंट किए डस्टबिन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। नगर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सफाई व्यवस्था को बढिय़ा बनाने के प्रयत्नों में लगी नगर कौंसिल उड़मुड़ को मिशन क्लीन एंड ग्रीन टांडा की टीम की ओर से नगर कौंसिल प्रधान हरि कृष्ण सैनी व ई.ओ कमलजिंदर सिंह की मौजूदगी में पहली किश्त के रूप में आठ डस्टबिन भेंट किए गए।

Advertisements

इस अवसर पर संस्था के सेवादारों निशान सिंह, मैनेजर लखविंदर सिंह, अमरीक सिंह बैंस अवान व आर्किटेक्ट इंजीनियर संदीप सिंह शैली ने बताया कि की संस्था की ओर से नगर कौंसिल के बस अड्डे को अपनाया जाएगा और इसे साफ सुथरा व ग्रीन बस अड्डा बनाने की मुहिम शुरू करके इसे स्वच्छ व सुंदर बनाया जाएगा।

इस अवसर पर ईओ कमल जिंदर सिंह ने संस्था के मिशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि नगर को ग्रीन क्लीन बनाने के लिए नगर वासियों व समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग की बेहद जरूरत है। इस अवसर पर कौंसलर राजेश लाडी, धर्मपाल, कुलविंदर सिंह, रशपाल राणा, अकाश कुमार, परमिंदर सिंह, गिन्नी अरोड़ा, ठेकेदार परमिंदर सिंह, माया व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here