शहीद-ए-आजम भगत सिंह फुटबाल टूर्नामैंट शानो शौकत से आरंभ

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। आज शहीदे आजम स. भगत सिंह 11वां फुटबाल टूर्नामैंट स्थानीय सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गढ़शंकर के खेल मैदान शानों शौकत से आरंभ हुआ। क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट जसवीर सिंह राय की अध्यक्षता में करवाए जा रहे टूर्नामैंट का उद्घाटन मुख्यातिथि व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने किया। उन्होंने खिलाडिय़ों से जान पहचान करते उन्हें खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संबोधित करते हुए क्लब के प्रयासों की सराहना की और खिलाडिय़ों को नशों से दूर रह अपना व अपने देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया और क्लब को हर संभव सहायता देेेेने का आश्वासन दिया।

Advertisements

उद्घाटनी समारोह दौरान विशेषातिथि के रूप में जरनैल सिंह फुटबाल क्लब इंगलैंड के पदाधिकारी अजमेर सिंह लोचन यूके तथा झलमन सिंह बैंस यूके ने शिरकत की। स. अजमेर सिंह लोचन ने क्लब को 50 हजार रुपए तथा झलमन सिंह ने 21 हजार रुपए की राशि भेंट की। टूर्नामैंट दौरान पूर्व प्रिंसीपल राजविंदर सिंह बैंस, प्रिं. डा. प्रीत महिंदरपाल सिंह, हरप्रीत सिंह वालिया, अविनाश शर्मा, सूबेदार केवल सिंह, क्लब के उपाध्यक्ष राजिंदर सिह छाबला, सचिव सतनाम सिंह पारोवाल, कोषाध्यक्ष कमल बैंस, मनजीत सिंह संघा, सुनील गोल्डी, मा. तीर्थ सिंह, केवल सिंह गोलिया, सुखविंदर सिंह रिंकू, लखवीर सिंह लक्की, रमन बंगा, प्रदीप कुमार, जगजीत पाल कुक्कू, राजपाल हैपी, दिव्यांश, अमरीक हमराज, मनजीत लल्लियां सहित बड़ी संख्य में खेल प्रेमी व दर्शक उपस्थित थे।

मंच संचालन मनजीत लल्लियां ने किया। गांव स्तरीय हुआ आज का उद्घाटनी मैच गांव पठलावा व सिंबली के बीच हुआ जिसमें पठलावा 1-0 गोल के अंतर से विजयी रहा। दूसरे मैच में गांव पद्दी सुरा सिंह की टीम ने गांव धमाई को 5-4 गोलों के अंतर से हराया। तीसरे मैच में गांव मजारी की टीम ने गांव चक्क फुल्लू को 3-2 से तथा चौथे मैच में गांव पोसी की टीम ने गांव सिंबल मजारा को 5-4 गोलों के अंतर से मात दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here