सुमन मैमोरियल सोसायटी ने डीएवी स्कूल के छह होनहार विद्यार्थियों की शिक्षा का जिम्मा उठाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल होशियारपुर के छह होनहार विद्यार्थियों की शिक्षा को प्रायोजित करते हुए सुमन मैमोरियल सोसायटी की ओर से उन्हें गोद लिया गया है। सोसायटी के अध्यक्ष डा. केके शर्मा ने स्कूल को प्रायोजन राशि की चैक सौंपते हुए कहा कि संस्था की ओर से आर्थिक तौर पर वंचित वर्ग के होनहार विद्यार्थियों की शिक्षा को प्रायोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत डीएवी स्कूल के इन छह विद्यार्थियों की शिक्षा को प्रायोजित किया जा रहा है। इन की फीस, कॉपी-किताबों, वर्दी और शिक्षा से संबंधित सभी प्रकार के खर्च का वहन सोसायटी की ओर से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जब तक यह विद्यार्थी जिस भी स्तर तक अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे उन्हें सोसायटी की ओर से सहायता प्रदान की जाएगी।

Advertisements

स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका सूद ने सोसायटी का धन्यवाद करते हुए बताया कि सोसायटी की ओर से जिन छह बच्चों को प्रायोजित किया गया है उनमें छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा के तीन छात्र और तीन छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने होनहार बच्चों की शिक्षा में योगदान के लिए सुमन मेमोरियल सोसायटी और डा. केके शर्मा का धन्यवाद किया और आशा जताई कि संस्था भविष्य में भी अपना सहयोग इसी प्रकार देती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here