गुरु नानक मिशन अस्पताल ने नाक, कान व गले की जांच का कैंप लगाया

गढ़शंकर(द स्टैलर न्यूज़़)। गुरू नानक मिशन चैरीटेबल अस्पताल बुध सिंह नगर कुकड़मजारा द्वारा गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव 550 कैंप लगाने की श्रृंखला तहत अस्पताल में नाक, कान व गले की जांच का नि:शुल्क कैंप लगाया गया। जांच कैंप का उद्घाटन ट्रस्ट की अध्यक्षा बीबी सुशील कौर ने करते कहा कि बाबा बुध सिंह ढाहां के अधूरे सपने को साकार करने के लिए हर जरूरतमंद को पहल के आधार पर इलाज मुहैया करना, हर संभव सहायता देकर तंदरुस्त देखना ही हमारे ट्रस्ट का मुख्य मिशन है। कैंप दौरान नाक, कान व गले की बीमारियों के माहिर डाक्टर रविंदर वर्मा एमएस ने विशेष रूप से पहुंच कर मरीजों की जांच की।

Advertisements

उन्होंने उनके उपचार के साथ साथ होने वाले बीमारियों से बचाव के नुकते भी बताए। कैंप दौरान 109 मरीजों की जांच की गई और 11 मरीज ऑपरेशन के लिए चुने गए जिनका ट्रस्ट द्वारा आधे रेट पर ऑपरेशन किया जाएगा। कैंप का आरंभता मौके गुरु नानक मिशन इंटरनैशनल चैरीटेबल अस्पताल के मुख्य प्रबंधक रघवीर सिंह ने अस्पताल में मुहैया सुविधाओं संबंधी विस्तार में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मैडीसन, गाइनी, आंखों, दांतों, बच्चों, हड्डियों के माहिर डाक्टर के अलावा अति आधुनिक डायलसिस सैंटर, लैब, ऑपरेशन थियेटर व 24 घंटे ऐंबुलैंस सेवाएं मुहैया हैं। कैंप में पहुंचे मरीजों के टैस्ट आधे रेट पर किए गए और नि:शुल्क दवाइयां दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here