सेंट सेल्जर स्कूल में पेंटिंग मुकाबला करवाकर मनाया नौसेना दिवस

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। सेंट सोल्जर डिवाइन पबिल्क स्कूल टांडा में नौसेना दिवस मनाया गया। इस संबंध में एक पेंटिंग मुकाबला आयोजित किया गया। प्रिंसिपल सतविंदर कौर के नेतृत्व में आयोजित इस मुकाबले के दौरान किरणदीप कौर तथा किरणप्रीत कौर प्रथम, प्रदीप सिंह तथा प्रभलीन कौर द्वितीय, हिमांशु शर्मा तथा हरमन सिंह तृतीय स्थान पर रहे।

Advertisements

इसके अलावा अमृत, भावना ओर नवदीप कौर ने सराहनीय पेंटिंग बनाई। इस अवसर पर नौसेना के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी ने छात्रों को बताया कि भारतीय जल सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही भारतीय नौसेना की शुरुआत तो 5 सितंबर 1612 को हुई थी, जब ईस्ट इंडिया कंपनी के युद्धपोतों का पहला बेड़ा सूरत बंदरगाह पर पहुंचा था। 1934 में रॉयल इंडियन नेवी की स्थापना हुई थी, लेकिन हर साल 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस मनाए जाने की वजह इसके गौरवमयी इतिहास से जुड़ी हुई है।

1971 के ऐतिहासिक भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत ने पाकिस्तान पर न केवल विजय हासिल की थी, बल्कि पूर्वी पाकिस्तान को आजाद कराकर स्वायत्त राष्ट्र बांग्लादेश का दर्जा दिलाया था। भारतीय नौसेना अपने इस गौरवमयी इतिहास की याद में प्रत्येक साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाती है। डायरेक्टर साहनी ने छात्रों को भारतीय नौसेना ज्वाइन करने के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here