शिमला पहाड़ी पार्क का होगा कायाकल्प: पार्षद निपुण शर्मा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर की पहचान माने जाते शिमला पहाड़ी पार्क का कायाकल्प किया जाएगा। उक्त विचार वार्ड नंबर 35 के पार्षद निपुण शर्मा ने जारी प्रैस विज्ञप्ति में कहे। इस मौके पर मेयर शिव सूद ने कहा कि शहर की बेहतरीन पार्क के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली शिमला पहाड़ी का निगम फंड से आज 9 दिसंबर को काम शुरू करवाया गया है।

Advertisements

-मेयर शिव सूद ने शुरू करवाया पार्क के सौंदर्यीकरण का काम

पहले चरण में शिमला पहाड़ी की चार दिवारी को बड़ा करना और ऊपर जाने का रास्ता ठीक करना है। उसके बाद पहाड़ी के सौंदर्यीकरण पर काम किया जाएगा। पार्षद निपुण शर्मा ने बताया कि शिमला पहाड़ी पिछले काफी समय से नशेडिय़ों का अड्डा बन गया था। मोहल्ला वासियों की मांग पर अब चारों तरफ से इसकी दीवारें ऊंची करवाई जा रही है।

इसी के साथ दोनों तरफ से पहाड़ी के ऊपर जाने वाले रास्ते पक्के करवाकर झूले लगाए जा रहे है। जिससे शिमला पहाड़ी वापिस अपने पुराने रूप में आए और शहरवासी इसका लाभ ले सकें। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष व पार्षद सुरेश भाटिया, निगम जे.ई पवन भट्टी, ठेकेदार सुमित ओहरी, यशपाल सरदाना, विनीत मेहता, दविंदर खन्ना समेत मोहल्ला वासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here