गढ़शंकर शहर के विकास के लिए दो करोड़ रूपए और लाकर दिए जाएंगे: पूर्व विधायक गोल्डी

होशियारपुर/गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। गढ़शंकर शहर की सफाई व्यवस्था को वेहतर करने के लिए नगर कौंसिल गढ़शंकर को कूड़ा कर्कट चुकने के लिए टैम्पों व ड्रम नगर कौसिल गढ़शंकर के कार्यालय में आयोजित समारोह में कांग्रेस के पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने सपुर्द किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर को सफाई में नंबर बन बनाने की हर कोशिश की जाएगी। जिसके तहत इस टैम्पों के ईलावा दो टैम्पों तथा पांच ई रिकशा लाकर दिए जाएगे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए एक करोड़ तैतालीस लाख सभी पार्षदों से बात कर शहर के हर वार्ड में लगाया जा रहा है। इसके ईलावा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व स्थानीय निकाय मंत्री ब्रहम महिंद्र से दो करोड़ रूपए शीघ्र शहर के विकास के लिए और लाकर दे दिए जाएगे और उससे विकास के काम शहर वासियों से सलाह मशविरा कर ही किया जाएगा। उन्होंने गढ़शंकर शहरवासियों से आग्राह किया कि वह शहर में करवाए जाने वाले विकास के कार्यो की सूची तैयार कर मुझे दें ताकि सही जगह पर पैसा लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अकाली भाजपा द्वारा गढ़शंकर शहर में सौ प्रतिशत सीव्रेज व बाटर सप्लाई डालने के लिए चुनाव से पहले जो ड्रामा कर शहरवासियों से साथ धोखा किया था। उकत सीव्रेज व बाटर सप्लाई का काम करीव सात करोड़ की लागत से चल रहा है।

उन्होंने कहा कि शहर का सर्वपक्षीय विकास करवाया जाएगा। इस समय नगर कौसिंल गढ़शंकर के अध्यक्ष रजिंद्र सिंह शूका, ई.ओ अवतार चंद सेखड़ी, संदीप सिंह, कुलदीप सिंह ढिल्लों, जिला शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य ठाकुर वरिंद्र सिंह, नंबरदार परमजीत सिंह, हरजीत सिंह, प्रमोद सिंह, सोमनाथ बंगड, पार्षद सुरजीत सिंह, हरपाल सिंह, पाषर्द विजय हाडां, पार्षद पवन कुमार पम्मी, विनोद सैनी, हरबंस सिंह, गुरनाम सिंह ठेकेदार, गुरदियाल सिंह, हरदियाल सिंह, सन्नी लंब, पूर्व पार्षद परमजीत सिंह पम्मा, राकेश कपूर, करनैल सिंह गिल, रणजीत सिंह एएमई, राखी राणा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here