गांव नंगल ईश्वर में ब्रह्म ज्ञानी संत बाबा ज्वाला सिंह जी की याद में करवाया गया वार्षिक बरसी समागम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। मौजूदा समय में पदार्थवादी सोच ने मानव को मैं और मेरी के चक्कर में उलझा कर रखा हुआ है जब कि इस सच्चाई से सब जानकार हैं कि यह संसार नाशवान है और जिस तरह मानव खाली हाथ इस दुनिया पर आया है उसी तरह एक दिन चले भी जाना है, उक्त प्रवचनों का दिखावा संत बाबा मनजीत सिंह जी हरखोवाल वालों की तरफ से गांव नंगल ईश्वर में बरियाना परिवार की तरफ से ब्रह्म ज्ञानी संत बाबा ज्वाला सिंह जी की सालाना बरसी संबंधी करवाए गए समागम दौरान संगत को संबोधन करते किया। उन्होंने कहा कि मानवीय जन्म में अस प्रभु को पहनने के बहुत करीब होते हैं लेकिन फिर भी ज़्यादातर लोग इस जन्म में प्रभु भक्ति को छोड़ पदार्थ इकठ्ठा करने की दौड़ में लग जाते हैं जिस कारण उनका यह जन्म बेकार निकल जाता है और जो कोई रूहों इस जन्म में सच्चे मन के साथ प्रभु की भक्ति में लीन हो जातीं हैं वह परमात्मा को प्राप्त कर लेती हैं और ऐसीं रूहों को ही ब्रह्म ज्ञानी कहा जाता है।

Advertisements

इससे पहला बरसी समागम दौरान श्री आखंड पाठ साहिब जी की वाणी के भोग डाले गए और उपरांत हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर भाई दविन्दर सिंह जी के रागी जत्थे और हजूरी रागी गुरुद्वारा श्री हरखोवाल साहिब भाई मनजिन्दर सिंह जी की तरफ से और शिंगारा सिंह के जत्थे की तरफ से संगत को गुरबानी के साथ जोड़ा गया। समागम दौरान विशेष तौर पर बीबी शरीफ़ा जी उदेसिया वाले, बाबा गुरनाम सिंह डाली निर्मले संत, बाबा अमरीक सिंह जी सीकरी उपस्थित रहे। समागम दौरान स्टेज सेक्रेटरी की भूमिका प्रगट सिंह मल्ली नंगल की तरफ से निभाई गई और समागम के आखिऱ में बरियाना परिवार की तरफ से परमिन्दर सिंह बरियाना और बीबी बलविन्दर कौर बरियाना की तरफ से पहुंचे हुए संत महापुरुषों और संगत का धन्यवाद किया गया।

समागम दौरान पूर्व एसएसपी चरनजीत सिंह शर्मा, मनदीप सिंह थियाड़ा यूएसए, सरबजोत सिंह साबी जनरल सेक्रेटरी अकाली दल, सुखदीप सिंह सुकार दोआबा जोन प्रधान यूथ अकाली दल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, पूर्व संसद मैंबर वरिन्दर सिंह बाजवा, हरजिन्दर सिंह धामी जनरल सेक्रेटरी एसजीपीसी, पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद, मेयर शिव सूद, डीएसपी दलजीत सिंह खख, दीपक विशिष्ट, राजीव विशिष्ट, काऊंसलर निपुण शर्मा, काऊंसलर मीनू सेठी, इम्परूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश मरवाहा, विश्वनाथ बंटी (घोडिय़ां वाला), संदीप सिंह सीकरी, हरसिमरन सिंह बाजवा, कृष्ण कुमार शर्मा, एडवोकेट और कांग्रसी नेता इन्दरपाल सिंह धन्ना, मुकेश डावर सिटी प्रधान कांग्रेस, कर्मवीर घुम्मन, बलराज सिंघ चौहान, कमलजीत सिंह कुलार, गुलशन राय मौंटी पासी, मनदीप सिंह गिल, यशवंत सिंघ चौटाला, जसवीर सिंह तग्गड़, गुरवीर चौटाला, हरजीत सिंह मठारू, प्रिं. शलिन्दर सिंह असिस्टेंट डायरैक्टर स्मार्ट स्कूल एंड इंस्पैक्शन, परमिन्दर सिंह राणा शाही, सुनील वर्मा, प्रभजीत सिंह, डा. जमील बाली, सतपाल सिंघ भुलाना, हरमिन्दर सिंघ कंग, हरदीप सिंघ नौशहरा, हरजीतपाल सिंह टीटू, प्रितपाल सिंह बडाला प्रेमी, प्रिं. अमनदीप शर्मा, प्रदीप सिंह आस्ट्रेलिया, डीएसपी मलकीत सिंह, एसएचओ भरत मसीह, एसएचओ हरियाना दिलबाग सिंह, एसआई सुभाश भगत, सुनील कुमार अ_ी, तनहीर सिंह बरियाना, इंद्रजीत सिंह कंग, जंगवीर सिंह बरियाना, पत्रकार बलजिन्दरपाल सिंह, उदय भास्कर, हज़ारी लाल, नीरज शर्मा, गुरप्रीत बेस, शिव कुमार बावा, योगेश कौशल, सुखविन्दर विर्दी, सुखविन्दर घुन्नी, राम गोपाल, जगमोहन शर्मा, विक्रांत शर्मा आदि समेत बड़ी संख्या में संगत उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here