हर भाजपा नेता व कार्यकर्ता आजीवन सहयोग निधी में बढ़-चढक़र करे सहयोग: राकेश राठौड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: भूपेश प्रजापति/गुरजीत सोनू। पंजाब भाजपा की ओर से आजीवन सहयोग निधी अभियान के तहत जिला भाजपा होशियारपुर की ओर से सदस्यता अभियान की शुरु जिला भाजपा कार्यालय शास्त्री मार्किट में की गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी योगेश कुमरा ने बताया कि होशियारपुर में आजीवन सहयोग अभियान की शुरुआत के अवसर पर प्रदेश भाजपा महासचिव श्री राकेश राठौड़ ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डा. रमन घई, प्रदेश एस.सी. मोर्चा के अध्यक्ष डा. दिलबाग राय, मेयर शिव सूद, पार्षद नीति तलवाड़ की सदस्यता श्री राठौड़ ने आप की। इस अवसर पर उन्होंने सदस्यों को आजीवन सहयोग निधी ने सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बढ़-चढक़र सहयोग करने की अपील की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को आम नागरिकों को इस अभियान से जोडक़र पार्टी के काम को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करना होगा। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री राकेश राठौड़ ने 20 मई को प्रदेश अध्यक्ष श्री श्वेत मलिक के होशियारपुर सम्मान समारोह संबंधी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

Advertisements

– कर्नाटका जीत से भाजपा कार्याकर्ताओं में खुशी की लहर : डा. रमन घई

उन्होंने इस कार्यक्रम की रुपरेखा संबंधी चर्चा कर कार्याकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौंपी। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष डा. रमन घई ने प्रदेश महामंत्री श्री राकेश राठौड़ व एस.सी. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलबाग राय का जिला कार्यालय में पहुंचने पर स्वागत करते हुए जिला भाजपा की ओर से उन्हें सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आजीवन सहयोग निधी में बढ़-चढक़र सभी जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों, पार्षदों, सैल व मोर्चों अध्यक्षों को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को 20 मई को प्रदेश अध्यक्ष श्री श्वेत मलिक का होशियारपुर में आगमन को यादगारी बनाने के लिए मंडल अध्यक्षों से विज्ञापक चर्चा करते हुए उनकी मंडल स्तरीय तैयारियों का जायजा लिया।

– प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक का होशियारपुर आगमन पर किया जाएगा जोरदार स्वागत

इस अवसर राष्ट्रीय कौंसिल मैंबर विजय अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व प्रभारी जवाहर खुराना, आनंदवीर, जिला महामंत्री एडवोकेट डी.एस. बागी, सी उपाध्यक्ष सर्बजीत कौर, कुलभूषण सेठी, लवली खन्ना, जिला सचिव डा. राज कुमार सैनी, दीपक शारदा, एस.एम. सिद्धू, गुरबख्श कौर, निपुण शर्मा पार्षद, मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, अश्विनी ओहरी, एडवोकेट नवजिंदर बेदी, अजय चोपड़ा, ओंकार सिंह चाहलपुरी, प्रवीण कितना, प्रदीप रंगीला, नरिंदर कुमार, पार्षद नीति सिंह तलवाड़, अशोक कुमार शोकी, मलकीयत सिंह, कुलवंत सिंह, रमेश मेछी, सर्बजीत सिंह, कविता परमार, नरिंदर कौर, सविता परमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीनू सेठी (पार्षद), किसान मोर्चा अध्यक्ष होशियार सिंह धामी, चमन लाल जोशी, ओ.बी.सी. मोर्चा अध्यक्ष महिंदरपाल धीमान, एन.आर.आई. अध्यक्ष गुरविंदर सैनी, युवा मोर्चा सन्नी सैनी, दीपक शारदा, नीरज शर्मा, गगन, अल्पसंख्या मोर्चा मास्टर रोशनदीन, व्यापार सैल से तरसेम गुप्ता, विनय गुप्ता, स्पोट्र्स सैल से गौरव शर्मा, कृपाल सिंह आहलुवालिया, मैडीकल सैल से डा. वशिष्ट कुमार, डा. पंकज शर्मा, मनजिंदर सिआन, चेतन सूद, रविंदर फौजी, राज कुमार महिलांवाली, ज्योति जौली, राजीव अरोड़ा, लखवीर सिंह मीर्जा, विनय कुमार, प्रदीप कुमार, हरमेश लाल, योगराज, जशू जैन, संदीप कौर, कमलजीत कौर, हरप्रीत सेठी, दीपक रोकसी, रवि खोसला, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here