आतंकियों और उनके आकाओं को खोजकर मार डालो, डी.जी.पी. ने जवानों के हौंसले किए बुलंद

कश्मीर/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। डी.जी.पी. जम्मू-कश्मीर दिलबाग सिंह ने एक उच्चस्तरीय बैठक में बड़ा तगड़ा आदेश देकर जवानों का जहां सीना चौड़ा कर दिया वहीं उनके हौंसले को और भी बुलंद कर दिया। उन्होंने जवानों से कहा कि कश्मीर में बचे और छुपे हुए आतंकियों और उनके आकाओं को खोजकर मार डालो। यह निर्देश देते हुए डी.जी.पी. दिलबाग सिंह ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान को तेज करो ताकि आतंकियों को बाहर निकाल कर ढेर किया जा सके। जो आतंकी आत्मसमर्पण करता है, उसका स्वागत है। जो आगे से जवाब देता है, उसका काम उसी वक्त तमाम कर दो। उन्होंने श्रीनगर पुलिस कंट्रोल रूम में उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान यह आदेश दिए।

Advertisements

डी.जी.पी. जम्मू-कश्मीर दिलबाग सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को जारी किए निर्देश

डी.जी.पी. ने कहा कि देश के कानून से बड़ा कोई नहीं है। कानून तोडऩे वालों से सख्ती से निपटें। उन्होंने अधिकारियों से जोर देकर कहा कि वह आतंकियों और उनके आकाओं के खिलाफ मिलकर काम करें। उस पार बैठे आकाओं और आतंकियों के खिलाफ एक संयुक्त कार्रवाई करनी होगी। काफी हद तक कश्मीर में आतंकियों का सफाया किया गया है, लेकिन हमें इस अभियान को जारी रखना है। आतंकियों का खात्मा करना है ताकि जम्मू कश्मीर में शांति बनी रहे। डीजीपी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था हमेशा ही एक बड़ी चुनौती बनी रहती है। जो लोग इसमें लगे हुए हैं, उनकी ट्रेनिंग लेने की क्षमता को बढ़ाएं ताकि वह हर तरह की चुनौती का सामना कर सकें। कानून व्यवस्था में लोगों का सहयोग भी उन्हें मदद करता है। डी.जी.पी. ने अधिकारियों से कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर आम लोग प्रताडि़त नहीं होने चाहिए व लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों से जुड़े। कश्मीर घाटी की आंतरिक सुरक्षा को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों से कहा कि सुरक्षा के लिए हर तरह के जरूरी कदम उठाएं। बैठक में सीआईडी के ए.डी.जी.पी. बी. श्रीनिवासन समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here