निजी मोबाइल अस्पताल ने दशमेश नगर टांडा में 152 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। मुख्यमंत्री पंजाब के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां के निजी मोबाइल अस्पताल द्वारा दशमेश नगर टांडा में नि:शुल्क कैंप लगाया गया। पार्षद जगजीवन जग्गी व दलजीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कैंप का उदघाटन पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता दलजीत सिंह गिलजियां ने किया। इस दौरान डा. बलविंदर सिंह, डा. जसवीर सिंह, डा. अक्षय संदल, राजनीत सिंह उषा रानी, काजल शर्मा व तीर्थ सिंह की टीम ने सेवाएं देते हुए 152 लोगों की सेहत जांच की तथा नि:शुल्क दवाईयां दी और मैडीकल टैस्ट भी किए गए।

Advertisements

इस दौरान दलजीत सिंह गिलजियां ने बताया कि मोबाइल हस्पताल की ओर से 15 जनवरी को झांस, 16 जनवरी को खख खुल्लां, 17 जनवरी को गिद्दड़पिंडी, 18 व 19 जनवरी को मोहल्ला वाल्मीकि वार्ड 14 उड़मुड़ टांडा, 21 जनवरी को कल्याणपुर, 22 जनवरी को मोहकमगढ़, 23 जनवरी को कोटली गिल्लां तथा 24 जनवरी को शहबाज़पुर में नि:शुल्क कैंप लगाए जाएंगे।

इस मौके जसविंदर काका, जोगिंदर सिंह, रिप्पन कुमार, हंसराज, अवतार सिंह, इंदरजीत सिंह, रवी कुमार, रूपलाल, सतनाम सिंह, विनोद कुमार, सोनू, दिनेश कुमार, हैप्पी, जसवीर सिंह, सतवंत जग्गी, चरणजीत सिंह, सतपाल सिंह, गगनदीप सिंह, ओंकार सिंह, हरजीत सिंह, गुरदीप सिंह आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here