सेंट सोल्जर के छात्रों ने युवा सशक्तिकरण के रूप में मनाया युवा दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के छात्रों ने स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को युवा सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान छात्रों ने युवा पीढ़ी को देश की उन्नति का रास्ता बताया। इस अवसर पर इंजीनियरिंग, लॉ, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, होटल मैनेजमेंट, टीचर एजुकेशन आदि के छात्रों ने सभी क्षेत्रों में महान लोगों के योगदान से प्रेरणा लेकर युवा विद्यार्थी वर्ग को आगे आकर देश का नाम चमकाने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने कहा कि स्वामी जी को भारत का महान पुत्र बताया गया है।

Advertisements

जिन्होंने सकारात्मक जीवन का नेतृत्व करने, स्वयं के भीतर शक्ति की खोज करने और आंतरिक विवेक से ज्ञान प्राप्त करने पर जोर दिया। इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी एक महान हिंदू संत तथा नेता थे, जिन्होंने वेदांत अंदोलन का नेतृत्व किया ओर भारतीय दर्शन का पश्चिमी देशों को परिचय करवाया। उन्होंने ने पाश्चात्य जगत में सनातन धर्म, वेदों तथा ज्ञान शास्त्र को काफी ख्याति दिलायी ओर विश्व भर में लोगों को अमन तथा भाईचारे का संदेश दिया। चेयरमैन चोपड़ा ने छात्रों को देश का बेहतरीन भविष्य बताते हुए उन्हें देश की उन्नति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here