धन्वंतरि वैद्य मंडल ने गुरुद्वारा शहीद सिंघा में लगाया निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। धन्वंतरि वैद्य मंडल पंजाब द्वारा गुरुद्वारा शहीद सिंघा में एक निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। मंडल के सीनियर वाइस प्रधान इकबाल सिंह मठारू की अध्यक्षता में लगाए गए इस शिविर में वैद्य हरजिंदर सिंह, वैद्य गुरदीप राम, वैद्य धर्मेंद्र ,चारु बलिया, हरविंदर कुमार, योगिता ,मनप्रीत कौर, शमशेर सिंह ,मनजीत कौर, इंद्रजीत कौर ,बलजिंदर सिंह, परविंदर सिंह ,निरंजन दास ने सेवा की।

Advertisements

जानकारी देते हुए इकबाल सिंह ने बताया कि शिविर के दौरान 500 रोगियों की जांच करके उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली द्वारा किया गया इलाज रोग को जड़ से मिटाता है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता ना ही जे इलाज खर्चीला है। इसलिए लोगों को किसी भी रोग का निदान करने के लिए आयुर्वेद को अपनाना चाहिए। अंत में गुरुद्वारा साहब के हेड ग्रंथी जी ने सभी वैद्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here