गांव चौहाल में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। गांव चौहाल में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अंकुर शर्मा ने कहा कि बसंत पंचमी का त्यौहार ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती के जन्मदिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कवि, लेखक, गायक,वादक, नाटककार, नृत्यकार सब इस दिन का आरंभ अपने उपकरणों की पूजा और मां सरस्वती की वंदना से करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को भी मां सरस्वती का आशीर्वाद हासिल करना चाहिए ताकि वह पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ कर सफलता हासिल कर सकें। इस मौके पर संजीव ,अनु, तमन्ना, प्रियंका , सिमरन तथा स्मृति आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here