किड्स पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी की धूम, विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। किड्स पब्लिक स्कूल, बीरबल नगर में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। प्रिं. आरती सूद मेहता की अध्यक्षता में करवाए गए इस कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों को बसंत पंचमी का महत्व बताया और बच्चों को पारंपरिक तरीके से मनाए जाने वाले इस दिन की विस्तृत जानकारी दी।

Advertisements

  

इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और खूब तालियां बटौरी। इस अवसर पर बच्चों ने मंत्रोच्चारण करके सरस्वती वंदना की और भांगड़ा व वैस्टर्न डांॅस पेश किया। इस अवसर पर प्रिं. आरती सूद मेहता ने कहा कि बच्चे अपनी संस्कृति औक धार्मिक रीति रिवाजों को जाने इसके लिए स्कूल की तरफ से हर त्योहार एवं उत्सव को बहुत धूमधाम से करवाया जाता है।

उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षित और संस्कारित बनाना ही हमारा उद्देश्य है तथा इसके लिए जरुरी है कि हम अपने बच्चों को पूरा समय दें व उन्हें अपनी संस्कृति व धर्म के बारे में बताएं। उन्होंने बच्चों द्वारा किए गए प्रतिभा प्रदर्शन की भी खूब सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here