सोशल मीडिया पर महिला को बदनाम करने के आरोप में सिकंदर के खिलाफ मामला दर्ज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। थाना माडल टाऊन पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर जांच उपरांत सोशल मीडिया पर लाईव होकर एक महिला तथा उसके पति के खिलाफ अपशब्द बोलने व अश्लील कमेंट करके उसे बदनाम करने के आरोप में फतेहगढ़ निवासी एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के मोहल्ला कमालपुर थाना माडल टाऊन निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि सिकंदर कटोच पुत्र रजिंदर कटोच निवासी गली नंबर-1, राम शरणम एनक्लेव मोहल्ला फतेहगढ़, थाना माडल टाऊन उस पर बुरी नीयत रखता था। इसके चलते उसने उसकी फोटों अपनी बहन के फोन में से और फेसबुक से लेकर इन फोटों का गलत इस्तेमाल किया व सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस संबंधी जब आरोपी से बात की गई तो उसने काफी बुरा भला कहा और उसके पति के बारे में भी अश्लील बातें कहीं। इन सबके चलते उसे मानसिक रुप से काफी परेशानी से गुजरना पड़ा और उसने इस संबंधी पुलिस में शिकायत दी। शिकायत की जांच उपरांत आरोपी सिकंदर के खिलाफ मामला नं. 230 तिथि 7 अगस्त 2019 धारा 354, 354-डी, 506, 509 और 67-ए आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी थी। इसके उपरांत आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था और इस समय आरोपी समानत पर है।

Advertisements

लेकिन इसके कुछ समय तो वह ठीक रहा लेकिन बाद में फिर से उसने तंग परेशान करना शुरु कर दिया तथा उसने उसको तथा उसके पती के खिलाफ अपशब्द और अश्लील कैमेंट करके उसके गैर लोगों के साथ संबंध जोडक़र बदनाम किया है। इतना ही नहीं आरोपी उसको अपने साथ जोडक़र समाज में उसकी बदनामी करवा रहा है। पीडि़ता ने बताया कि वह एक शादीशुदा महिला है और सिकंदर उसके पति को जान से मारने की धमकिया देता है। उसके द्वारा पहले भी मामला दर्ज करवाने के बाजवूद भी वह अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा। पीडि़ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जांच उपरांत सिकंदर कटोच के खिलाफ 5 फरवरी 2020 को 506, 509 आई.पी.सी. एवं 67 आई.टी. एक्ट 2000 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here