रयात बाहरा स्कूल के बच्चों ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजली

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने पिछले वर्ष हुए पुलवामा अटैक दौरान हुए शहीदों को श्रद्धांजली दी। इस मौके स्कूल के बच्चों ने पुलवामा अटैक को दर्शाता हुआ ग्रुप डांस पेश किया। इस मौके पर एक हेल्प क्लब की शुरुआत भी की गई।

Advertisements

यह क्लब जरुरतमंद छात्रों को किताबें व फीस इत्यादि मुहैया करवाएगा। इस मौके स्कूल के प्रिंसीपल डॉ. एपीएस चावला ने कहा कि हमें देश की खातिर कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार बर तैयार रहना चाहिये। उन्होनों कहा कि अध्यापकों को क्लास में बच्चों को देश भक्तों के बारे अवश्य पढ़ाना चाहिये।

जिससें बच्चों में देशभक्ति की भावना पैदा हो सके। इस मौके पर छात्रों ने दो मिनट का मौन भी धारण किया और भविष्य में कही पर भी आतंकी हमले ना होने के लिए प्रार्थना भी की। इस मौके स्कूल डायरेक्टर एडमिन कुलदीप राणा के अलावा स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here