कुदरती आफतों के बारे में स्कूल के विद्यार्थियों को दी जानकारी

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल टांडा में नैशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेम वर्क विषय के तहत विद्यार्थियों को कुदरती आफतों से बचाव के लिए जानकारी के लिए जागरूकता सैमीनार करवाया गया। स्कूल प्रिंसिपल कमलजीत सिंह धुग्गा के दिशा निर्देशों अधीन इंचार्ज सूबेदार मेजर नरिंदर सिंह के नेतृत्व में आयोजित सैमीनार दौरान जी.ओ.जी टीम के सेवामुक्त सूबेदार मेजर मोहिंदर सिंह ने विद्यार्थियों को कुदरती आफतों भूचाल, बाढ़, सूखा, सुनामी तथा बर्फवारी के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीकों की विस्तार से जानकारी दी।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने प्रैक्टीकली जानकारी देते हुए सावधानीओं तथा आधुनिक तकनीक के उपयोग से खतरे से बचने के बारे में बताया। इस मौके परवीन सैनी, सुनीत अरोड़ा, विक्रम डडवाल, अरविंदरजीत सिंह, हरविंदर ओहड़पुरी, सुखजिंदर सिंह, विक्रम सिंह, सुनीत सरीन, राजकुमार व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here