भक्तों की रक्षा हेतु भगवान ने कनिका उंगली पर गिरिराज किए थे धारण: डा. महेश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्रीमद्भागवत प्रचार एवं गौसेवा समिति होशियारपुर की तरफ से गोपाल मंदिर में करवाई जा रही कथा के 5वें दिन कथा करते हुए डा. महेश गोस्वामी जी महाराज भागवत भूषण ने प्रभु लीलाओं का वर्णन किया। इस दौरान उन्होंने पूतना, वृतासुर, तृणावृत आदि की कथाओं का गुणगान करते हुए बताया कि ठाकुर जी ने किस प्रकार इन सभी का उद्धार किया। इन सबकी कथाओं के बाद उन्होंने श्री गिरिराज भगवान की महिमा बताते हुए कहा कि जीवन में जब भी कठिन समय आये गिरिराज जी की परिक्रमा कर लो।

Advertisements

ठाकुर जी सभी कष्टों का निवारण कर देते हैं। उन्होंने इंद्र का मान मर्दन किया। इंद्र क्रोध में आकर कि वृज वासियों ने मेरी पूजा बंद कर दी है, उन्होंने वर्षा मूसलाधार करनी शुरु कर दी। ठाकुर जी ने अपनी कनिका उंगली पर गिरिराज को धारण कर लिया व वृज वासियों के जान-माल की रक्षा की। इंद्र का मान चूर हुआ तो उसने ठाकुर जी से आकर क्षमा याचना की। इस पर गिरिराज जी का पूजन प्रारंभ हुआ। इस दौरान भगवान की सुन्दर झांकी भी सजाई गई, जोकि बहुत ही आकर्षक थी। इस दौरान गिरिराज जी को छप्पन भोग भी लगाया गया। श्रद्धालु भजनों पर खूब झूमें और सभी ने श्रद्धापूर्वक भगवान की आरती की व प्रसाद ग्रहण किया।

इस दौरान मुख्य यजमान अर्जन दास बांसल व मीना रानी तथा यजमान के तौर पर कमल सरीन, राजन सरीन व विजय कुमार प्रधान पुरानी सब्जी मंडी ने पूजा अर्चना की।

इस मौके पर प्रधान राजेश बांसल, सचिव राजन सरीन, कोषाध्यक्ष दविंदर सरीन, चेयरमैन संजीव अरोड़ा, सतीश बांसल, सुरेश बांसल, उमेश गुप्ता, संजीव शर्मा, रमेश गुप्ता, राजेश सरीन, राजीव शर्मा, दीपक धीर, विकास धीर, सुदेश शर्मा, आशा ठाकुर, कमल सरीन, ऊषा बजाज, पूजा बांसल, दीपक शर्मा, रमेश गर्ग, अमित नागपाल, सचिन गर्ग, कपिल शर्मा, सोमनाथ, पारस सिंगला, रमेश अग्रवाल, नरेश गुप्ता, तरसेम मोदगिल व मनोहर लाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here