गांव मोरावाली से 14 और संदिग्ध मरीजों को लाया गया सिविल अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

logo latest

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। नवांशहर के गांव पठवाला से संबंधित कोरोना से पीडि़त बुर्जुग जिसकी मौत हो चुकी है के संपर्क में आने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग नजर रख रहा है और सेहत विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मंगलवार शाम विभाग की अलग-अलग टीमों की तरफ से गांव मोरावाली से 14 लोगों को सिविल अस्पताल होशियारपुर पहुंचाया गया है जोकि कोरोना के संदिग्ध मरीज बताए जा रहे है।

Advertisements

-गेट के बाहर पुलिस का सख्त पहरा

हालांकि सेहत विभाग का कोई भी अधिकारी इस सबंधी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है लेकिन सूत्रों के मुताबिक जिन 14 लोगों को सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया है उनके रात को टैस्ट किए जाएंगे जिसके बाद बुधवार को रिपोर्ट आने पर पता चल जाएगा कि इनमें से कोई पाजिटिव केस है या नहीं।

आज शाम के समय ही अलग-अलग वाहनों में जैसे ही मरीजों को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया तो उसके तुरंत बाद पुलिस ने अस्पताल को सील कर दिया और किसी को भी अंदर जाने की आज्ञा नहीं है यहां तक कि मीडिया को भी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here