मैरीलैंड स्कूल में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू: कमल

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए गए कफ्र्य़ू के कारण मैरी लैंड इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल आलमपुर की ओर से बच्चों ऑनलाइन पढाई के लिए सिलेबस मुहैया करवाया गया है। स्कूल प्रबंधक कमल घोतड़ा व् प्रिंसिपल किरन बेदी के नेतृत्व में बच्चों की ऑनलाइन पढाई शुरू करवाते हुए उन्हें हरेक विषय का सिलेबस भेजना शुरू कर दिया गया है।

Advertisements

प्रिंसिपल किरण बेदी ने बताया कि इस दौरान अपने घरों में मौजूद बच्चों का अध्यापकों की ओर से ज़ूम एप्प के माध्यम से ऑनलाइन टैस्ट भी लिया जा रहा है तथा पढाई के साथ साथ बच्चों को कोरोना जैसी भयानक बिमारी से बचने की जानकारी भी दी जा रही है। इस दौरान बच्चों को सरकारी निर्देशों की पालना करते हुए घरों में ही रहते हुए बार बार हाथ साफ़ करने तथा सेनिटाइजऱ के इस्तेमाल करने के लिए प्रेरणा भी दी जा रही है।

इस मौके नविता सचदेवा, हरदीप कौर, कुलवंत कौर, प्रदीप कौर, अजवीर खख, दलजीत कौर, मोनिका, चरणजीत कौर, ममता, कंचन बाला, ज्योती, प्रीटी, कोमल, चांदनी, वरिंदर सिंह तथा प्रभजिंदर सिंह ने बच्चों को पूरी लग्न से पढ़ाई करवानी शुरू करवा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here