श्री शिवरात्रि एवं उत्सव कमेटी 16 दिनों से कर रही लंगर सेवा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए हालातों से लडऩे के लिए आज हर व्यक्ति समर्था अनुसार अपना योगदान डाल रहा है। फिर चाहे वो किसी को राशन मुहैया करवाने की बात हो या फिर तैयार भोजन जरुरतमंदों तक पहुंचाने की बात हो। हर संस्था एवं धार्मिक संगठन बढ़चढक़र इसमें सहयोग कर रहा है।

Advertisements

murliwala

इसी कड़ी के तहत श्री शिवरात्रि एवं उत्सव कमेटी पिछले 16 दिनों से लगातार लंगर सेवा के माध्यम से नर सेवा नारायण सेवा वाक्य की सार्थकता को सिद्ध कर रही है। कमेटी के प्रधान हरीश खोसला की अध्यक्षता में कमेटी सदस्यों द्वारा शहर निवासियों के सहयोग से रोजोना जरुरतमंद लोगों तक तैयार भोजन पहुंचाया जा रहा है।

हरीश खोसला ने कहा कि कमेटी द्वारा तैयार भोजन के अलावा जरुरतमंद लोगों को दवाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि करफ्यू दौरान किसी को कोई परेशानी न हो और लोगों की सेवा में प्रशासन व अन्य संस्थाओं के साथ-साथ कमेटी द्वारा भी बनता योगदान डाला जा सके। हरीश खोसला ने बताया कि सिद्ध पीठ मां कामाख्य देवी मंदिर जालंधर में भोजन तैयार किया जाता है तथा इसके बाद कार्यकर्ता जरुरतमंदों तक टैम्पो के माध्यम से पहुंचाते हैं। इस पुण्य कार्य में रमन कुमार सर्मा, राज कुमार, पंडित ओम प्रकाश, पंडित तुलसी, पंडित अजय व कुनाल खोसला आदि सेवा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here