धरती दिवस पर सेंट सोल्जर के छात्रों ने लगाए पौधे, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

माहिलपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल माहिलपुर की ओर से आज धरती दिवस पर छात्रों को आनलाइन धरती दिवस के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान छात्रों ने घरों में पेड़-पौधों को पानी दिया, नए पौधे लगाए और पेंटिंग बनाकर धरती को बचाने का संदेश दिया।प्रिंसिपल सुखविंदर कौर ने बताया कि कोरोना संकट के मद्देनजर पंजाब समेत पूरे भारत में लाकडाउन चल रहा है।

Advertisements

ऐसे में छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसके लिए उन्हें आनलाइन सिलेबस मुहैया करवाया गया है साथ ही साथ उन्हें शारीरक तंदरुस्ती के लिए योग करवाया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें इस माह में आने वाले महत्वपूर्ण दिनों से संबंधित भी जानकारी दी जा रही। आज विश्व धरती दिवस पर छात्रों को उनके घरों की बागीची में फूल तथा फलदार पेड़ लगवाए गए ओर पेंटिंग्ज बनवाई गई तथा पर्यावरण सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें घरों में रहने तथा समाजिक दूरी के बारे में जागरूक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here