करफ्यू दौरान सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन कर झगड़ा कर रहे 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़)। टांडा पुलिस ने करफ्यू दौरान गांव तल्ला में एकत्र होकर करफ्यू की दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उलंलघनां करने वाले गांव के 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertisements

थानामुखी इंस्पैक्टर हरगुरदेव सिंह ने बताया कि थानेदार गुरमीत सिंह की टीम की ओर से की गई इस कार्यवाही दौरान पुलिस ने यह मामला सुरिंदरपाल पुत्र शिंदा, वरिंदर पुत्र मरीक, लवली राम पुत्र मलूका, परमजीत पुत्र बलदेव, संदीप कुमार पुत्र केवल, कश्मीर सिंह पुत्र मंगा, बलजीत पुत्र कोचर, लवप्रीत पुत्र मंजीत, जरनैल पुत्र मंगत राम, कमल पुत्र सुरजीत राम, प्रिंस पुत्र तरसेम, लखविंदर पुत्र गुरदेव, सोना पुत्र बलदेव, अमनदीप सिंह, दरसो पत्नी निर्मल, निर्मला पत्नी मलूका, बब्बू पत्नी जसवंत, कश्मीरो पत्नी केसू, गीता पत्नी हैप्पी, राजविंदर कौर पत्नी सोमराज सभी निवासी तल्ला के खिलाफ दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि गांव तल्ला में कुछ लोग लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं। पुलिस टीम ने करफ्र्यू दौरान ऐसा कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन वो एक दुसरे से गाली गलौच करते रहे तथा झगड़ते रहे। जिस उपरान्त टांडा पुलिस की टीम ने उक्त लोगों के खिलाफ जिलाधीश होशियारपुर के निर्देशों की उल्लंघना करने के आरोप में मामला दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here