मेरा वार्ड मेरा परिवार है और वार्ड सुरक्षित रहे इसके लिए जनता की सेवा में हाजिर हूं: बिट्टू भाटिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मेरा वार्ड मेरा परिवार है और मेरा परिवार स्वस्थ्य एवं सुरक्षित रहे इसके लिए 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर हूं मोहल्ला कमालपुर में कोरोना वायरस से संबंधित केस आने के बाद निगम कमिशनर बलबीर राज से अपील की गई थी कि मोहल्ला कमालपुर की तंग गलियों में एक बार फिर से सेनेटाइजऱ छिडक़ाव की जरुरत है तथा उनकी मांग पर निगम कमिशनर द्वारा कर्मी को भेजा गया ताकि लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके।

Advertisements

यह बात वार्ड 42 के पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने मोहल्ले की तंग गलियों में सेनेटाइजेशन करवाने दौरान कही। बिट्टू भाटिया ने मोहल्ला निवासियों से अपील की कि कोरोना वायरस के केस को देखते हुए कमालपुर को सील किया गया है तथा ऐसे में मोहल्ला निवासियों को और भी एहतियात बरतने की जरुरत है तथा अपने घर में रहकर परमात्मा से प्रार्थना करें कि सभी को इस महामारी से जल्द निजात मिले। उन्होंने कहा कि मोहल्ले की बड़ी गलियों में मशीन से तथा तंग गलियों में पंप की सहायता से सेनेटाइजेशन करवाया गया था। लेकिन केस सामने आने के बाद तंग गलियों में एक बार फिर से सेनेटाइजेशन करवाने की लोगों ने मांग की थी। जिस पर उन्होंने खुद साथ होकर गलियों को सेनेटाइजेशन करवाया है ताकि कोरोना पैर न पसार सके। बिट्टू भाटिया ने लोगों से अपील की कि वे प्रशासन को सहयोग करें ताकि हमारा इलाका इस महामारी से बचा रह सके व बिना जरुरी काम के कोई भी घर से न निकले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here