ऑटो यूनियन सदस्यों की पत्नियों के बैंक खाते में डाले जाएंगे 1 हजार रुपये: सरपंच कमल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव जहानखेलां ने कोरोना वायरस से गांव निवासियों को बचाने के लिए जहां खुद ही गांव को कवारंटाइन कर लिया था तथा सरपंच कमल कुमार की अगुवाई में जरुरतमंद परिवारों को राशन सामग्री दी गई वहीं उनके द्वारा एक और सराहनीय कदम उठाया गया है। जिसकी पूरे गांव में काफी सराहना की जा रही है। सरपंच कमल कुमार की अगुवाई में आज़द आटो चालकों की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया।

Advertisements

इस मौके पर सरपंच कमल कुमार, यूनियन के प्रधान विजय ठाकुर व उपाध्यक्ष सुभाष चंद ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि कोरोना वायरस से पैदा हुए हालातों को देखते हुए यूनियन सदस्यों की पत्नियों को एक-एक हजार रुपये दिए जाएंगे। सरपंच कमल कुमार ने बताया कि जो ऑटो चालक दूर गांवों में रहते हैं उनकी पत्नियों के खाते में रुपये डाले जाएंगे तथा यह राशि केवल यूनियन सदस्यों एवं जो ऑटो चालक हैं उन्हीं की पत्नियों को मिलेगी। सरपंच कमल कुमार ने कहा कि ऑटो चालकों का काम भी पिछले डेढ़ माह से बंद पड़ा है तथा वे इतने सामर्थ नहीं हैं कि बिना काम किए गर का खर्च चला सकें। इसलिए महिलाओं को घर चलाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए यह फैसला लिया गया है। उन्हें खुशी है कि यूनियन के सदस्यों ने इस फैसले का दिल से स्वागत किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here