घरों में रहकर ही कोरोना महामारी की जंग को जीता जा सकता है: डा. बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हम सभी को सरकारी हिदायतो की सख्ती के साथ पालना करनी चाहिए और बिना किसी ज़रूरी काम से घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए क्योंकि मौजूदा समय करोना महामारी का सब से नाजुक दौर है। इस समय केवल सावधानी इस्तेमाल कर कर ही करोना महावारी के प्रकोप से बचा जा सकता है। इन बातो का प्रगटावा बाली अस्पताल के एम डी और समाज सेवक डा जमील बाली ने बातचीत करते किया। उन्होंने कहा कि इस करोना महामारी की गोलाबारी से बचने के लिए बुज़ुर्गों और बच्चों को ओर भी सचेत होने की ज़रूरत है और घर से बाहर निकलने समय पर मासक ज़रूर पहनना चाहिए।

Advertisements

डा. बाली ने कहा कि चाहे लोकहित को मुख्य रखते सरकार ने लाकडाऊन और करफ्यू में कुछ ढील दी है परंतु करोना महामारी के पास मानव के लिए कोई ढील या छूट नहीं है। डाक्टर जमील बाली ने कहा कि अगर किसी ने बहुत ही ज़रूरी काम के लिए बाज़ार जाना है तो बिल्कुल 100त्न सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि हमें किसी के साथ बातचीत करते समय पर सामाजिक दूरी सोशल डिस्टैंस रखना बेहद लाजि़मी है बाजारों से पके हुए भोजन या ओर पदार्थों का प्रयोग अभी करनी चाहिए दिन में कई बार साबुन के साथ अच्छी तरह हाथ धोने चाहिए। डा बाली ने आगे कहा कि सरकार जो भी कदम उठा रही है वह हमारी सुरक्षा के लिए ही हैं हमें इन कदमों को सच्ची दृढ़ता के साथ मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से बिना करोना महामारी की जंग को नहीं जीता जा सकता। डा. बाली ने अंत में कहा कि हमें अपने घरों में बैठ कर करोना माहामारी से बचने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here