मज़दूर तथा किसानों के लिए घोषित राहत पैकेज सराहनीय: जवाहर खुराना

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किए गए 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज में से दूसरे तथा तीसरे फेज में विशेष रूप से शहरी तथा गाँवों के मज़दूर, रेहड़ी वाले तथा किसानो के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है, जोकि बहुत ही सराहनीय है। उपरोक्त बातें पूर्व चेयरमैन व सीनियर भाजपा नेता जवाहरलाल खुराना ने पत्रकारों से बातचीत दौरान कहीं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बुरे दौर से देश की अर्थव्यवस्था को बचाने तथा लोगों के रोजग़ार के लिए केंद्र सरकार की ओर से दी गई राहत से देश के लोगों की जि़ंदगी पटरी पर आने के साथ-साथ देश के लिए स्थिति को इस संकट से निकालने के लिए संजीवनी साबित हो कर रहेगी। उन्होंने कहा कि देश की व्यवस्था को चलाने में देश के किसान तथा मज़दूर का सर्वोत्तम योगदान रहता है। जिसको संभालने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी जी ने एक अहम कार्य को अंजाम दिया है। जिससे अब देश के मज़दूर तथा किसान वर्ग का इस राहत मिलने के साथ आत्मनिर्भर बनने का रास्ता आसान हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here