युवाओं द्वारा रक्तदान करना स्व. राजीव गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि: डा. राज

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। भारत के छठे प्रधानमंत्री राजीव गांधी की बरसी के मौके पर गैर सरकारी संस्था होप द्वारा रक्तदान कैंप लगाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। होप के संचालक तथा जिला परिषद सदस्य गगनदीप चाणथू अपने समाज सेवी साथी सदस्यों व रैगूलर डोनरों के साथ होशियारपुर में भाई घन्हैया जी चैरीटेबल ब्लड बैंक पहुंचे तथा सभी ने मिलकर 30 यूनिट रक्तदान किया।

Advertisements

-होप एनजीओ ने 30 यूनिट रक्तदान किया

इस अवसर पर ब्लड बैंक द्वारा सारे डोनरों को प्रमाणपत्र भी दिए गए। डा. राज कुमार ने इस प्रयास के लिए सारे ब्लड डोनरों को बधाई दी तथा कहा कि यह हमारे पूर्व युवा प्रधानमंत्री को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना महामारी के कारण ऐसे कदम उठाने की सख्त जरूरत है ताकि जो कोई भी जरूरतमंद खून न मिलने की स्थिति में अपना जीवन न गंवाए।

डा. राज ने इस मौके पर स्व. राजीव गांधी को श्रद्धा के पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि वह हमारे आज के मार्डन भारत के आर्किटेक्ट थे, जिन्होंने पंचायती राज्य टैलीकॉम सैक्टर तथा कम्प्यूटर (इंफोरमेशन टेक्रालाजी) में क्रांती लाकर तथा भारत को 21वीं शताब्दी के विकसित देशों के साथ खड़ा होने के काबिल बनाया। इस मौके पर गगन गिल, गुरप्रीत जट्टपुर, तजिंदर, जसवीर, दीपक कुमार, नीलकमल, मनप्रीत, प्रदीप कुमार, अजय कुमार, नव मान, रमनजीत सिंह, गुरतेज सिंह, निरवैर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here