विकास मंच कार्यकर्ताओं ने की सरकार द्वारा नीले कार्ड रद्द करने की निंदा की, जरूरतमंदों को बांटा राशन

दसूहा(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मनु रामपाल। विकास मंच दसूहा ने जगमोहन सिंह घुम्मण बब्बू के नेतृत्व में एक बैठक की। इस बैठक दौरान गरीब लोगों के नीले कार्ड काटे जाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के साथ सरकार को ऐसा धक्का नहीं करना चाहिए। कोरोना वायरस के चलते लगे करफ्र्यू में पहले ही लोगों की काम बंद पड़े है। ऐसे में गरीब के घर का गुजारा बहुत मुश्किल हो गया है। पंजाब सरकार की तरफ से शहर के कई परिवारों के राशन कार्ड काटे गए है।

Advertisements

बार-बार फार्म भरने के बाद भी यह कार्ड चालू नहीं किए। जिस के साथ जरूरतमंद रोटी से भी वंचित हो गया है। इस समय एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मन ने कहा कि बार-बार प्रशासन के कार्यालय के आगे चक्कर मारकर लोग थक चुके है। किसी भी सरकार ने इन जरुरतमंदों का हाथ नहीं पकड़ा, सरकार भी ज़रूरतमंदों के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जल्द से जल्द गरीबों के रद्द किए गए राशन कार्ड दोबारा बनवाएं। जिससे उनके परिवार का पालन पोषण कुछ आसान हो सकें। इस अवसर पर विजय शर्मा, अमरप्रीत सिंह खालसा, मास्टर नरिंदरजीत सिंह, दिलबाग सिंह, निर्मल सिंह, बलवान सिंह, हरमिंदर सिंह, एडवोकेट गुरविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, साबी बाजवा, रुपिंदर, गगन चीमा, काला आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here