खैर की लकड़ी चोरी कर ले जाते सुरिंदर व लखविंदर हथियार सहित काबू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: संदीप वर्मा। होशियारपुर वन रेंज अधिकारी को उस समय बड़ी सफलता मिली जब नाके से जा रही गाड़ी को काबू करके उसमें से दो युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार उक्त दोनों युवक खैर की लकड़ी चोरी कर ले जा रहे थे जिसे नाके दौरान पकडक़र उनसे चोरी की लकड़ी तथा एक रिवाल्वर 32 बोर और 6 जिन्दा कारतूस बरामद किए है।

Advertisements

वन रेंज अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि वन मंडल अधिकारी नरेश महाजन आईएफएस होशियारपुर के दिशानिर्देश अनुसार अवतार सिंह ब्लाक अधिकारी, बलवंत कुमार वन अधिकारी, करनजीत वन गार्ड, विशाल शर्मा, सतनाम सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ स्लेरन डैम मोड़ पर नाका लगाया हुआ था, वहीं, देर रात सामने से आ रही एक वरना गाड़ी नम्बर एचपी 19-7172 को रुकने का इशारा किया जोकि नाका तोडक़र आगे निकल गए। अधिकारियों द्वारा उनका पीछा किया गया तथा उन्हें काबू किया।

आरोपियों की पहचान ड्राइवर सुरिंदर सिंह निवासी चोहाल तथा लखविंदर निवासी सलेरन के रूप में हुई है जिनके कब्जे से 4 क्विंटल खैर की लकड़ी, एक रिवाल्वर 32 बोर 6 जिंदा कारतूस बरामद किए। जिन्हें गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर वन मंडल अधिकारी कम अधिक्षक की अदालत में पेश किया गया। थाना सदर के इंचार्ज सतविंदर सिंह ने आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इस संबंधी जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here