ड्राइवर भाईचारे ने सरकार से की समस्याओं के हल की मांग

मुकेरियां(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: शर्मा। किसान मजदूर हितकारी सभा पंजाब के महासचिव ओंकार सिंह पुराणा भंगाला की अगुवाई में मुकेरियां के कस्बा भंगाला में ड्राइवर भाईचारे ने डीजल, पैट्रोल के प्रत्येक दिन बढ़ रहे आसमान छूते दामों के कारण पंजाब के सैंटर सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि 3 माह से उनकी गाडिय़ां घरों में खड़ी हैं तथा हमारे परिवारों का गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है। सरकारें अगर कार्पोरेट घरानों का 70 हजार करोड़ रूपये माफ करे ताकि उनकी गाडिय़ों की किश्ते, टैक्स तथा इंश्योरेंस भी माफ किए जाएं।

Advertisements

आज बिजली, गैस, तेल, आदि हरेक पदार्थ के दामों के कारण किसान, मजदूर, दुकानदार व ड्राइवर भाईचारा बड़ी मुसीबत का सामना करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार अगर 20 लाख करोड़ रुपये लोगों को राहत देने की बात करती है तो ड्राइवर भाईचारे का भी पूरा हक बनता है कि उन्हें भी राहत दी जाए। उन्होंने मांग की कि पंजाब व केन्द्र सरकार जल्द से जल्द अगर इस बढ़ रहे दामों में कटौती न की गई तो यूनियन संघर्ष को तेज करेगी। इस अवसर पर किसान नेता ओंकार सिंह, निर्मल सिंह, राज कुमार, संदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, जसपाल, मोहन लाल, सुरिंदर कुमार, केवल, हरजिंदर सिंह, तारा सिंह , डा. हड़बंदा, रवि कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here