दाना मंडी नत्थूपुर में विकास कार्य शुरू करवाते विधायक संगत सिंह गिलजियां

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: श्वेता राणा। ढाई करोड़ की लागत से मार्कीट कमेटी टांडा के अधीन आते आठ अनाज खऱीद सेंटरों में विकास के कार्य करवाए जाएंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने आज दानामंडी नत्थूपुर में आयोजित एक समागम दौरान दी। इस मौके विधायक गिलजियां ने मंडी में 37.57 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्य शुरू करवाए जिनमे शेड की रिपयेर ,फड़ पक्का करवाना तथा सडकों का निर्माण कार्य शामिल है। इस मौके विधायक गिलजियां ने मार्कीट कमेटी के अधिकारीयों तथा संबंधित ठेकेदारों को उच्च गुणवत्ता वाला काम करने की हिदायत दी।

Advertisements

गिलजियां ने कहा कि हल्का का कोई भी गांव विकास से अनदेखा नहीं होगा। उन्होंने बताया कि हलके में चार सौ किलोमीटर सडक़ों के निर्माण में अस्सी करोड़ रूपए खर्चे गए हैं व अन्य सडक़ों का निर्माण भी करवाया जाएगा। इस मौके मार्कीट कमेटी चेयरमैन सिमरन सिंह सैनी, राकेश वोहरा, जरनैल जाजा , अवतार सिंह खोखर, गोल्डी कलियाणपुर , सचिव मार्कीट कमेटी सुरिंदरपाल शर्मा, एस डी ओ गुरमुख सिंह ऐ ई दीपक कुमार, सुरिंदरपाल सिंह, मनिंदरजीत सिंह मनी, बाली सल्लां, सरपंच सुरजीत सिंह, सरपंच अमरीक सिंह, सरपंच हरजिंदर सिंह ठाकरी, सरपंच गुरबक्श सिंह, कुलवंत सिंह, प्रितपाल सिंह, कुलदीप सिंह, बाग़ सिंह, बलविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, सुखदेव सिंह, राजिंदर सिंह, पवन भेला इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here