हिमाचल में प्रवेश पाने के लिए https://covid19epass.hp.gov.in पर देनी होगी जानकारी

sandeep kumar
sandeep kumar

ऊना (द स्टैलर न्यूज़)। कोविड-19 दौरान हिदायतों को ध्यान में रखते हुए किए गए अनलॉक-2 में हिमाचल प्रदेश में प्रवेश पाने के लिए भी ई-पास के स्थान पर अब प्रवेश पंजीकरण प्रणाली होगी। इस संबंधी जिलाधीश ऊना संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब आवेदक को केवल वेबसाइट https://covid19epass.hp.gov.in/ पर जाकर जानकारी देनी होगी तथा ऑटो जेनेरेटिड पावती पत्र प्राप्त करना होगा, जिसमें आवेदक के पते सहित अन्य जानकारी होगी। वहीं जिलाधीश संदीप कुमार ने बताया कि क्यू.आर. कोड की अंतरराज्य बैरियर पर स्कैनिंग की जाएगी तथआ बैरियर पर दर्ज होने वाली जानकारी जिला प्रशासन के साथ अन्य हितधारकों को प्रदान की जाएगी। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को अब कोविड- पास के स्थान पर ई-पास सॉफ्टवेयर पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। बता दें कि केन्द्रीय गाइडलाइन में मुफ्त इंटरस्टेट मूवमेंट की बात कही गई है, लेकिन हिमाचल मुफ्त इंटरस्टेट मूवमेंट की अनुमति देकर कोई खतरा न लेते हुए सरकार ने ई-पास के स्थान पर पंजीकरण प्रणाली शुरू की है।

बार्ड नंबर 13 की पूर्ब कौंसलर मीनू सेठी का टूटी फूटी सडक़ के कारण हुआ एक्सीडेंट अस्पताल में चल रहा इलाज बर्णन योग है कि फतेगड़ रोड की बहुत सी सडक़े टूटी हुई है जिसके लिए मीनू सेठी ने पिछले दिनों फतेगड़ चोंक में प्रदर्शन बी किया था मंत्री महोदय तथा नगर निगम के कमिश्नर से सडक़ बनाने की मांग भी की परन्तु इतना सब कुछ होने के बाबजूद सडक़ नही बनाई गई आज वह अपने पति श्री प्रशांत के साथ स्कूटर पर जा रही थी के टूटी सडक़ के कारण स्कूटर फिसल गया जिससे कौंसलर मीनू सेठी के चोट लग गई रास्ते मे जा रहे एडीसी हरबीर सिंह ने मीनू सेठी को उठा नारद अस्पताल में कराया दाखिल इस सडक़ पर पहले बी कई बार लोग चोट खा चुके नगर निगम प्रसाशन किसी बड़े हादसे के इंतजार में है क्या।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here