रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कॉन्फ्रैंस में शामिल होकर वायू सेना को सतर्क रहने के दिये आदेश

नई दिल्ली । रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एयर फोर्स कमांडर्स की कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए हैं। रक्षामंत्री ने भारतीय वायु सेना को हर वक्त तैयार रहने के आदेश दिये हैं। रक्षामंत्री ने लद्दाख में वायु सेना की खुलकर तारीफ की और कहा कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है। अगर भारत-चीन के बीच युद्ध की स्थिति बनती है तो वायुसेना को शार्ट नोटिस पर ही सभी तैयारी कर लेनी है। वायुसेना कमांडर कॉन्फ्रेंस में भारत-चीन फेस ऑफ के बीच तैनाती पर ध्यान दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मई में भारत और चीन के बीच तनाव की शुरुआत हुई थी।

Advertisements

इसके बाद ही भारतीय वायुसेना ने अपने फाइटर जेट्स और अटैकिंग हेलिकॉप्टर की तैनाती एलएसी पर कर दी थी। इसके साथ ही वायुसेना ने जवानों और जरूरी हथियारों को एयर लिफ्ट किया था। वायुसेना के इसी रोल की रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तारीफ की। रक्षा मंत्री ने भारतीय वायु सेना की सुरक्षा के लिए वायुसेना की ओर से उठाए जा रहे कदमों की तारीफ की। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वायु सेना के कमांडरों से कहा कि सशस्त्र बलों को शॉर्ट नोटिस पर जवाब देने के लिए तैयार रहने के साथ-साथ लंबे समय में किसी भी हमले को रोकने के लिए सैन्य क्षमताओं को बनाए रखने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here