एसडीएम दसूहा ने फ्लड रिलीफ सैंटरों का दौरा कर लिया प्रबंधों का जायजा

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। एसडीएम दसूहा रणदीप सिंह हीर ने आज बरसात के दिनों में संभावित बाढ़ के खतरे से बचाव तथा सुरक्षा प्रबंधों को ले कर आज अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद फ्लड रिलीफ सैंटरों का दौरा कर प्रबंधों का जायज़ा लिया। अधिकारियों के साथ बैठक के बाद एसडीएम हीर ने ब्यस दरिया के नजदीक रड़ा, भूलपुर तथा मिआनी बनाये गए फ्लड रिलीफ़ सैंटरों का दौरा कर के प्रबंधों का जायजा लिया।

Advertisements

इस दौरान एस डी एम हीर ने बताया कि बाढ़ की स्थिति में प्रसाशन की ओर से सुरक्षा प्रबंधों को ले कर प्लान बना कर अलग अलग जोन में बांट कर अलग अलग विभागों को जिम्मेवारी दी गई है। इस मौके नायब तहसीलदार ओंकार सिंह, कमलजिंदर सिंह, एसएमओ नाहेश कुमार प्रभाकर, थानामुखी हरगुरदेव सिंह, एसडीओ दविंदरपाल, दलजीत सिंह, खेती विकास अधिरकारी हरप्रीत सिंह तथा अलग-अलग विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here